Live India24x7

Search
Close this search box.

डिंडोरी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ डिंडोरी से पीयूष झारिया

आज प्रदेश में डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जबलपुर के महापौर वा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वे राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल नहीं होने से बेहद आहत थे। इसी वजह से उन्होंने आज कांग्रेस छोड़ दी है इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, हमारा परिवार बड़ा हो रहा है। महापौर आ रहे हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष आ रहे हैं, उपाध्यक्ष आ रहे हैं। यह मोदीजी के नेतृत्व में भगवान राम की प्रतिष्ठा जब से हुई है परमात्मा ने हमारा राम राज्य लाने के लिए परिवारइस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, हमारा परिवार बड़ा हो रहा है। महापौर आ रहे हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष आ रहे हैं भाजपा में आपका स्वागत है। आपका विश्वास नहीं टूटने देंगे। भाजपा में आपका मान सम्मान रहेगा। इज्जत भी मिलेगी और विचार की अभिव्यक्ति मिलेगी। एक पार्टी जिसे आप छोड़ कर आए हैं वहां एक ही परिवार के पास पार्टी रुकी हुई है।डिंडोरी के इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन रूद्रेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष, अंजू जितेंद्र व्यवहार उपाध्यक्ष जिला पंचायत, हीरा रूद्रेश परस्ते जिला पंचायत सदस्य, आशा धुर्वे जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडोरी, गीता पट्टा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, इसके अलावा पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, रुपाली जैन, जनपद सदस्य मोना हिरोंदे, शिव कुमारी नेताम, मालती तिवारी, गोकुल सिंह वाटिया पूर्व जनपद सदस्य, रोशन पंद्राम जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, करंजिया ब्लॉक प्रभारी मनोज श्रीवास समनापुर ब्लॉक प्रभारी संजय अहिरवार यीशु गमले जितेंद्र व्यवहार जयकुमार हीरो ने भाजपा की सदस्यता ली।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज