Live India24x7

विधानसभा के ग्राम नौगांवा में BJP पार्टी

ग्राम नौगांवा जिला अलवर राजस्थान से

आज दिनांक 08/02/2024 को राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा के ग्राम नौगांवा में BJP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आने वाले लोकसभा के चुनावों में किस तरहा कार्यकर्ताओं पार्टी हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका कैसे निभानी होगी और किन किन बातों की सावधानियां बरतनी होगी मीटिंग में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री मान हामिद खान जी, रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी श्री मान जय आहूजा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आयूष खान जी , मंच संचालन कर्ता मुबारिकपुर से श्री मान रविन्द्र सिंह जी , नौगांवा से राजेश राठी जी, रवि कपूर जी , मुकेश जांगिड़ जी, रिंकू जैन जी, बंसी मेघवाल जी, गुलशन आहूजा जी, योगेश शर्मा,टिन्ना सिंह जी राजेन्द्र करोतिया मुबारिकपुर से और भी काफी लोगो ने अपने अपने गांव से जाकर अपने कार्यकर्ता होने का परिचय दिया और जनहित में लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला पार्टी कार्यकर्ताओं में और आम जन लोगों में BJP पार्टी के प्रति विश्वास देखने को मिला जिसमें सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज