लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : राजापुर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 5 अस्पतालों को उप जिलाधिकारी सी ओ निष्ठा शुक्ला थाना प्रभारी राजापुर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के अधीक्षक उदयवीर ने करवाया सीज. इसके साथ ही कई हॉस्पिटल को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया
. बता दें के इससे पहले अक्सर क्षेत्र के नोडल अधिकारी ही इस तरह के अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते थे. लेकिन, ये पहले मौका है जब खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी व राजापुर के अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमोद झा ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ ये कार्रवाई चलती रहेगी.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कई बार मुद्दा उठाया था लोगों ने भी कई बार शिकायत तहसील दिवस में दी थी कि डॉक्टर द्वारा अधिक पैसा मागा जाता है जिसके चलते आज. स्वास्थ्य विभाग एवम् पुलिस अधिकारी कि टीम के साथ अनुष्का हॉस्पिटल, मानस हॉस्पिटल, हेल्थ हेवेन , शंकरलाल हॉस्पिटल चेतन्या हॉस्पिटल, पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की
. इन अस्पतालों के पास से रजिस्ट्रेशन से संबंधित पर्याप्त दस्तावेज न मिलने पर उन्हे सीज कर दिया गया।