बदनावर, महेंद्र जायसवाल
पान्दा, स्वतंत्रता सेनानी जननायक तिलक मांझी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी सर्व प्रथम महापुरुषों का पूजन करके माल्यार्पण करके समाज को नशा मुक्ति एवं अपने महापुरुषों, क्रन्तिकारीयों के विचारों पर चलने के लिये समाज को एक नई दिशा दी बच्चों को शिक्षा की ओर प्ररित किया इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारेंअथिति राष्ट्रीय आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष भेरूलाल इमलीयार, मोहन वसूनिया, बबलू मेडा,रमेशचंद्र खराड़ी, बबलू निनामा,जिला सामाजिक कार्यकर्ता लालसिंह मेडा, राहुल कटारिया,अंतरसिंह कटारिया,प्रकाश वसूनिया, एडवोकेट सोहन कटारिया, अजय निनामा, गोकुल कटारिया,रामलाल निनामा, कन्हैया देवदा, बंसी मेडा,आशाराम डावर, उपस्थिति थे