बदनावर ,महेंद्र जायसवाल
बदनावर ,नगर के प्राचीन सर्व मंगलकारी भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर धूमधाम से 1112 वॉ जन्मोत्सव मनाया गया। समिति के वरिष्ठ अनोखी लाल गुर्जर ने बताया की सुबह भगवान का पंचामृत अभिषेक कर ध्वजारोहण किया गया। रात्रि में भगवान का आकर्षक श्रंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। छप्पन भोग महाआरती का लाभ नानालाल चौधरी परिवार ने लिया। विशेष अतिथि बदनावर एसडीएम दीपक चौहान, श्री दुर्गा मित्र मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह सोलंकी, समाजसेवी शैलेंद्र रावल,ने भगवान का पूजन कर महाआरती की । अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। एसडीएम दीपक चौहान ने अपने उद्बोधन में श्री देवनारायण मंदिर समिति की धार्मिक क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य हेतु सराहना की एवं जन्मोत्सव आरती में सम्मिलित होना का सौभाग्यशाली बता कर समिति का आभार माना। रात्रि में महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किए गए। पुजारी दीपक गुर्जर,रमेशचंद यादव,बापूलाल गुर्जर,नागुलाल गुर्जर,राकेश सेन, ओम गुर्जर,श्याम राठौर, यश गुर्जर,नवीन सोनी,मनोहर सिंह पवार,दिनेश गुर्जर,मनीष बैरागी, जगदीश हांरोड निलेश गुर्जर, अमित पंडित , कमलेश तिवारी, जितेंद शर्मा ,शिक्षक कुलदीप गुर्जर,प्रकाश गंधर्व, आदि सहित बड़ी संख्या में माता बहने बच्चे उपस्थित थे । जानकारी भाजपा नेता एवं पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल गुर्जर द्वारा दी गई।

Author: liveindia24x7



