Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नौद में सूने घर से सोना,चांदी के जेवरात चुराने वाले गिरफतार 

देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल

चोरी किये गये जेवरात बैंक में गिरवे वाला भी गिरफतार

(शैलेन्द्र पांचाल)

कन्नौद। पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जाकर बरामदी कराने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ को क्षैत्र में अनुभाग मंे थाना कन्नौद संपत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु टीम बनाकर बरामदगी करने हेतु आदेशित किया गया था इसी तारतम्य थाना कन्नौद क्षैत्र के कस्बा कन्नौद के फरियादी रमेश मीणा पिता नर्मदा प्रसाद मीणा निवासी ग्राम भवाना के खेत पर बने मकान का ताला तोडकर अज्ञात आरोपी सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गये जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजंीबध्द कर चोरी नकबजनी में पूर्व में पकडाये गये अपराधियो से पूछताछ की गई पुलिस के पारम्परिक तरीके से संदेही बदमाशों की धरपकड कर पूछताछ की गई जिसपर जानकारी मिली की ग्राम पांगरा थाना कांटाफोड क्षैत्र का भूरेश घटना स्थल के आसपास देखा गया हैं, जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा घेराबन्द कर कलवार की पहाडी से हिरासत में लिया गया पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया व आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी के जेवर सोने की कान की झुमकी कंगन कर्जन आदि बरामद किया गया आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वो एक कार्यक्रम में फरियादी के घर गया था जिससे फरियादी के घर की भोगोलिक स्थिति की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उसने मौका पाकर फरियादी के घर का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात चुराकर लिये आरोपी ने स्वीकार किया कि शेष जेवर उसने उसके साथ रहीम शाह पिता शब्बीर शाह निवासी ग्राम गुडबेल के साथ मिलकर कन्नौद बुलडाना बैंक में गिरवे रखकर गोल्ड लोन प्राप्त कर लिया। आरोपी रहीम शाह पिता शब्बीर शाह निवासी ग्राम गुडबेल की तलाश कर हिरासत में लेकर आरोपी की निशादेही पर शेष जेवरात कुल कीमती 200000 रूपये के जप्त कर लिया व दोनो आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया व माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है।

0फोटो 01 कन्नौद पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज