Live India24x7

Search
Close this search box.

प्रदूषण चाहे अंदर हो या बाहर दोनों होते हैं खतरनाक 

 जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू  

कानपुर देहात भोगनीपुर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के प्रतिनिधि भूपेन्द्र सचान ने कहा कि प्रदूषण चाहे अंदर हो या बाहर दोनों मानव जीवन के लिए खतरनाक होते हैं ।प्रदूषण से जहां एक और बीमारियां फैलती हैं वही संदेश भी गलत जाता है। भूपेन्द्र सचान रविवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत सु आ बाबा तालाब में सफाई अभियान का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन आज पूरे विश्व में 24 00 स्थान के 11 000 स्थानो पर तालाब व नदियों झीलों व पोखरो में मिशन द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जो कि पूरे देश में एक अनोखी पहल है ।प्रदूषण से बचने के लिए हमें न केवल घरों बल्कि आसपास पड़ोस में भी सफाई रखनी चाहिए तालाबों व नदियों की आज सफाई की बहुत जरूरत है ।क्योंकि तालाब व नदियां प्रदूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि नदियों का जल जब शुद्ध होगा तो आचमन लायक होगा। निरंकारी मिशन पुखरायां भोगनीपुर के अनुयायियों द्वारा सु आ तालाब परसर ने इकट्ठे होकर सफाई अभियान की शुरुआत की ।घाट व तालाब के आसपास पानी के अंदर जितना भी कचरा था उसको निकाल कर सफाई की। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के संजय चक संतोष गुप्ता उर्मिला निशा ओम कांति संतोषी आशा वंदना राजेश्वरी गुड्डी संतोष सचान ओम प्रकाश आदि महात्माओं व बहनों ने इकट्ठ होकर तालाब परिसर की सफाई की।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज