Live India24x7

Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत तरांव में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत तरांव में सन्त रविदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें रविदास समाज के वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डाला l
संत शिरोमणि कवि रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा को 1376 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोबर्धनपुर गांव में हुआ था। उनकी माता का नाम कर्मा देवी (कलसा) तथा पिता का नाम संतोख दास (रग्घु) था। उनके दादा का नाम कालूराम, दादी का नाम लखपती जी, पत्नी का नाम लोना और पुत्र का नाम विजय दास है। रविदास चर्मकार कुल से होने के कारण वे जूते बनाते थे। ऐसा करने में उन्हें बहुत खुशी मिलती थी और वे पूरी लगन तथा परिश्रम से अपना कार्य करते थे l
उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था जब उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में मुगलों का शासन था चारों ओर अत्याचार, गरीबी, भ्रष्टाचार व अशिक्षा का बोलबाला था। उस समय मुस्लिम शासकों द्वारा प्रयास किया जाता था कि अधिकांश हिन्दुओं को मुस्लिम बनाया जाए। संत रविदास की ख्याति लगातार बढ़ रही थी जिसके चलते उनके लाखों भक्त थे जिनमें हर जाति के लोग शामिल थे। यह सब देखकर एक परिद्ध मुस्लिम ‘सदना पीर’ उनको मुसलमान बनाने आया था। उसका सोचना था कि यदि रविदास मुसलमान बन जाते हैं तो उनके लाखों भक्त भी मुस्लिम हो जाएंगे। ऐसा सोचकर उनपर हर प्रकार से दबाव बनाया गया था लेकिन संत रविदास तो संत थे उन्हें किसी हिन्दू या मुस्लिम से नहीं मानवता से मतलब था।
संत रविदासजी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। रविदासजी ने सीधे-सीधे लिखा कि ‘रैदास जन्म के कारने होत न कोई नीच, नर कूं नीच कर डारि है, ओछे करम की नीच’ यानी कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने कर्म से नीच होता है। जो व्यक्ति गलत काम करता है वो नीच होता है। कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से कभी नीच नहीं होता। संत रविदास ने अपनी कविताओं के लिए जनसाधारण की ब्रजभाषा का प्रयोग किया है। साथ ही इसमें अवधी, राजस्थानी, खड़ी बोली और रेख्ता यानी उर्दू-फारसी के शब्दों का भी मिश्रण है। रविदासजी के लगभग चालीस पद सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ ‘गुरुग्रंथ साहब’ में भी सम्मिलित किए गए है।
कहते हैं कि स्वामी रामानंदाचार्य वैष्णव भक्तिधारा के महान संत हैं। संत रविदास उनके शिष्य थे। संत रविदास तो संत कबीर के समकालीन व गुरूभाई माने जाते हैं। स्वयं कबीरदास जी ने ‘संतन में रविदास’ कहकर इन्हें मान्यता दी है। राजस्थान की कृष्णभक्त कवयित्री मीराबाई उनकी शिष्या थीं। यह भी कहा जाता है कि चित्तौड़ के राणा सांगा की पत्नी झाली रानी उनकी शिष्या बनीं थीं। वहीं चित्तौड़ में संत रविदास की छतरी बनी हुई है। मान्यता है कि वे वहीं से स्वर्गारोहण कर गए थे। हालांकि इसका कोई आधिकारिक विवरण नहीं है लेकिन कहते हैं कि वाराणसी में 1540 ईस्वी में उन्होंने देह छोड़ दी थी। वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है। जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। वाराणसी में गुरु रविदास पार्क है जो नगवा में उनके यादगार के रुप में बनाया गया है जो उनके नाम पर ‘गुरु रविदास स्मारक और पार्क’ बना है। ग्राम पंचायत तरांव में सन्त रविदास जयंती समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान स्नेहलता बौद्ध द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रविदास अखाड़ा के महंत चुनबाद प्रकाश व एडवोकेट शिवबाबू वर्मा जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा धनी प्रकाश ने की इस जयंती समारोह में सत्यहरण यादव पूर्व अध्यक्ष ज़िला बार एसोसिएशन चित्रकूट , गया प्रसाद बौद्ध जिलाध्यक्ष एस सी/एस टी शिक्षक एसोसिएशन चित्रकूट, डा ज्ञानचंद बौद्ध जिलाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा चित्रकूट, अजीत रंगीला बहुजन मिशनरी गायक, सोनपाल वर्मा विधानसभा अध्यक्ष बसपा कर्वी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज