Live India24x7

Search
Close this search box.

स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 27 फरवरी 2024/   जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचन्द्र मुवेल के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय धरमराई द्वारा कुआ के आंगनबाड़ी केंद्र में, शासकीय हेल्थ  एण्ड वेलनेस सेन्टर  खोङखेङार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बलवारी खुरद में एवं शासकीय  आर्युवेदिक औषधालय एवम हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कड़ोदकला  द्वारा  आगनवाड़ी केन्द्र के ग्राम पंचमुखी में निशुल्क आयुर्वेदिक रोग निदान व चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया।  जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क औषधि वितरण कर आयुर्वेदानुसार आहार विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग, घरों व आसपास के परिक्षेत्र में उपलब्ध औषधीय पौधों की जानकारी के साथ ही विभागीय योजना आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचारी असंचारी रोगों की रोकथाम, देवारणय , आयुष क्योर एप के बारें में जानकारी दी गई । साथ ही एच डब्ल्यू सी में होने वाली गतिविधियां व  एचबी प्रतिशत की, शुगर टेस्ट ,बीपी की जांच, एच डब्लु सी मे दी जारी नैदानिक सुविधा के बारे में भी बताया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज