महेंद्र जायसवाल
बदनावर , बदनावर तहसील के अंदर यह सवारी आम बात हो गई है यह लोग किसी से डरते नहीं और क़ानून व्यवस्था एवं यातायात नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन और कोई कार्रवाई नहीं क्योंकि इनको क़ानून का डर है ना- मौत का डर मानो ऐसा लगता है कि प्रशासन इनको नतमस्तक होकर धन्यवाद दे रहा है यातायात पुलिस को इन पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए और कडोडकला, बिडवाल, चिराखान,कोद, आदी को चेकिंग प्वाइंट बनाकर कार्रवाई की जाना चाहिए जहाँ से अत्याधिक संख्या में ऐसे वाहन निकलते हैं वरना किसी दिन पिकअप वाहन प्रदेश के मीडिया की हेडलाइन होगा

Author: liveindia24x7



