बदनावर ,महेंद्र जायसवाल
बदनावर ।इंद्रावल 28 फ़रवरी को मानंकुवर बाई विश्वकर्मा (पटेल) पंचतंत्र विलीन हो गए
उनके पुत्र कंवरलाल एवं पोते तरुण,अरण ने मिलकर मुखाग्नि दी उनकी अंतिम यात्रा में अनेक समाजजन एवं ग्रामीण शामिल उनके परिवार में बाबूलाल जी पटेल, सुनील ,दिलीप राज, पटेल वीरेंद्र, मनोज ,विजय, दक्ष, कान्हा, विवेक , पटेल और भानेज दामोदर, ओमप्रकाश,
साहिल , पंकज, उज्ज्वल, रोशन, आदि है उन्होंने 70 वर्ष की आयु पूर्ण की एवं स्वर्गीय मोहन लाल जी (पटेल )विश्वकर्मा की धर्मपत्नी थी उनका 13वाँ कार्यक्रम 9,10 तारिक़ को रखा गया है हम भगवान से विनती करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे हम उनके श्रीचरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते है