Live India24x7

 बदनावर सब्जी मंडी में अब सरकारी नीलामी की जायेगी

बदनावर, महेंद्र जायसवाल

बदनावर, अब सब्जी मंडी में आड़त दलाली के माध्यम से नीलामी कार्य नहीं होगा हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अब शासकीय मंडी प्रशासन द्वारा नीलामी कार्य किया जाएगा प्लेटफ़ार्म नंबर 1 पर नीलामी की जाएगी समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नीलामी की जाएगी
इसके तुरंत बाद तोल करके नक़द भुगतान किया जाएगा जिसमें प्रमुख फ़सल लहसुन और ब्याज रहेगा किसान भाइयों से भी निवेदन है कि वे अपना माल सुखा एवं पाला करके ले जाए उक्त नीलामी 29 फ़रवरी से चालू हो गयी है जिसमें किसान भाइयों को अपना भुगतान तत्काल सुनिश्चित कर लेना है और भुगतान न मिलने पर मंडी प्रशासन को सूचना देनी है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज