Live India24x7

अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल हुई स्थगित

संवाददाता, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम जिले के पीपल चौराहे पर दो दिन से सहारा इंडिया के एजेंटों ने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रखी थी जो आज शाम को अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष के के थापक जी द्वारा मांगो को विधायक एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अस्वासन देकर जूस पिलाकर हड़ताल को स्थगित किया के के थापक जी द्वारा बताया गया कि पीपल चौराहे पर सहारा इंडिया के कर्मचारियों और एजेंटों द्वारा दो दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे थे इनकी मांग थी कि इनके द्वारा लोगो से एकत्रित किया गया पैसा सहारा इंडिया ने वापस नही किया है जिन लोगो के पैसे हैं वे सभी लोग पैसे मांग रहे है जो कि उनके पास नही है वो पैसा कंपनी के पास है उन्होंने इस सब से परेशान होकर यह हड़ताल की थी जिसे अस्वासन पर स्थगित की गई अब जल्द ही यह दिल्ली में जंतर मंतर पर की जाएगी

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7