धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार। बदनावर – सरदारपुर मैं 1 मार्च को 4:00 बजे बारिश का सिलसिला चला जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है लगातार बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है हल्की बारिश हुई और तेज हवाएँ चली जिससे गेहूं की फ़सल लगभग पकने आयी है उसमें नुक़सान होने का पूरा- पूरा अंदेशा है सरकार को ऐसे में किसानों की फसलों का सर्वे करवाना चाहिए ताकि बीमा क्लेम करने में किसानों को परेशानी नहीं आयी है समाचार भेजने तक बारिश होने जैसा मौसम हो रहा था  आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है लगभग दो सप्ताह का गेहूं पकने में और समय लगेगा

Author: liveindia24x7



