Live India24x7

Search
Close this search box.

धार में हज़ारों करोड़ के कार्यों की स्वीकृति दी मुख्यमंत्री, डॉ.मोहन यादव

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 2/03/2024 शनिवार को मुख्यमंत्री के धार दौरे पर उन्होंने सर्वप्रथम धार एवं उज्जैन के रिश्ते को बताया उन्होंने कहा कि उज्जैन और घार का रिश्ता बड़े भाई और छोटे भाई का है स्वागत भाषण धार विधायक नीना- विक्रम वर्मा द्वारा दिया गया नीना वर्मा ने अनेक माँगे रखी जिसको मुख्यमंत्री ने सहेज होकर स्वीकृति दे दी धार विधायक को बीच में रोक कर मुख्यमंत्री द्वारा अपना भाषण प्रारंभ कर दिया और कहा कि समय की कमी है सहजता से उन्होंने भाभी जी माफ़ कर देना आपकी सभी माँगें स्वीकृत की जाती है इसके पश्चात डॉ. मोहन यादव ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज धार में स्वीकृत किया जाता है इसके पश्चात उन्होंने धार में आयुर्वेदिक कॉलेज की स्वीकृति दी मांडू जल परियोजना को स्वीकृति देते हुए बताया कि इसका लाभ सम्पूर्ण धार ज़िले को दिया जाएगा इस प्रकार धार ज़िले में मेगा पीएम मित्रा पार्क से एक लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा उन्होंने आगे बताया कि शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जो योजना लागू की गई है उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा और योजनाएं निरंतर चलती रहेगी बीच -बीच में आम जनता से ताली बजाने और इधर से आवाज़ नहीं आयी कहते हुए मुख्यमंत्री ने इशारों -इशारों में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाकर आड़े हाथ लिया और कहा कि राम काल्पनिक है बताने वाले को वोट नहीं देना इस प्रकार मुख्यमंत्री मंच से अनेक घोषणाएँ कर रहे थे अमझेरा जाने का उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था लेकिन धार पहुँचने में दो घंटे की देरी हुई अब आगे निर्धारित कार्यक्रम रहेगा या नहीं इसकी पुष्टी थोड़ी देर में होगी इस प्रकार मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में धार के लिए सौगातें बतायी अनेक नेता मंचासीन थे जिसमें धार सांसद छतर सिंह दरबार, नागर सिंह चौहान, विजय शाहा, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, आदि मंचासीन थे मुख्यमंत्री ने सभी के नाम लिए और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जब उनको मंच पर दिखाई नहीं दिए तो पुछा की दत्तीगांव जी कहाँ है मुख्यमंत्री के द्वारा इशारों -इशारों में धार भारतीय जनता पार्टी संगठन से नाराज़गी नज़र आ रही थी अब संगठन पर मुख्यमंत्री का नजरिया सख़्त नज़र आया और भविष्य में बड़ी कार्रवाई संगठन के प्रति हो सकती है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज