लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्वी को सौंपा गया जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने बताया कि बीते दिनों 27/02/024 को जिला रामपुर में के ग्राम पंचायत सिलई बड़ा गांव तहसील मिलक जिला रामपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क व अंबेडकर बोर्ड को लेकर ग्राम पंचायत सिलई बड़ा गांव तहशील मिलक के ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच हुए विवाद में जिससे प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज व फायरिंग करने पर कई ग्रामीण घायल हुए थे वहीं एक 17 वर्षीय युवक सोमेश कुमार की मौत हो गई थी,जो अत्यंत निंदनीय घटना है आभास महासंघ चित्रकूट यूनिट प्रशासन के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर उक्त मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों का खुलासा किया जाए इस घटना में षड्यंत्रकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एसपी रामपुर सहित सभी पुलिस अधिकारी , कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर उचित दंड दिया जाए ।आगे दिनेश कुमार सनेही मांग करते है कि पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहयोग व विवादित भूमि में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ ही मृतक सोमेश कुमार की प्रतिमा स्थापित की जाए तथा उस पार्क का नाम शहीद सोमेश पार्क का रखा जाए व पीड़ित परिवार के भाई को एक सरकारी नौकरी दिलाई जाए अन्यथा की स्थिति में आभास महासंघ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, जिला विधि सलाहकार एड. विनोद कुमार पाल, जिला महासचिव सीएल भारती, एड श्रीपाल प्रजापति, एड रामबाबू प्रजापति,एड. शिवमोल कुमार, एड. मुस्तफा अली,उदयवीर वर्मा सहित संगठन के एक दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहें।