लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पहाड़ी थाना अंतर्गत भंभौर गांव के रहने वाले केवलराम पुत्र राजा भैया ने पहाड़ी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रोजाना की भांति वह खाना-पीना खाकर घर में सो गए, तभी रात्रि लगभग 12 से 1 बजे दीवाल फांद कर एक शख्स उनके घर में घुस चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उनके घर में अलमारी में रखें सोने के झुमके ,मंगलसूत्र, माला बिछिया ,पायल सहित ₹40000 नगदी पार कर दिया और चोरी करके भागते समय पीड़ित की नींद खुल गई और पीड़ित केवलराम ने उक्त शख्स की पहचान गांव के ही सत्यनारायण के रूप में की है और मामले की लिखित तहरीर पहाड़ी थाने में दी है, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस जॉच मे जुट गई है।