पत्रकारिता गुरू पुष्पेन्द्र पाल सिंह पीपी सर की प्रथम पुण्यतिथि पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया रक्तदान
डिण्डौरी। जिले के पत्रकार भीमशंकर साहू ने भोपाल के गांधी भवन में आयोजित पत्रकारिता गुरू पुष्पेन्द्र पाल सिंह पीपी सर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए रक्तदान किया। आपको बता दें कि पत्रकार भीमशंकर साहू ने तीसरी बार रक्तदान किया। छात्र-छात्राओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहे
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, मध्यप्रदेश माध्यम के ओएसडी, रोजगार और निर्माण के प्रधान संपादक पुष्पेन्द्र पाल सिंह का निधन 7 मार्च 2023 को हृदयाघात के चलते आकस्मिक निधन हो गया था।
पीपी सर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा पढ़ाए हुए छात्र-छात्राओं ने भोपाल के हिन्दी भवन में रक्तदान शिविर, पुण्य स्मरण व स्नेहिल संध्या कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पीपी सर के विद्यार्थी जो देश ही नहीं विदेशों में भी रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।