Live India24x7

Search
Close this search box.

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्रवाई विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

इंदौर 14 मार्च 2024
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर नमूना एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई।
दल द्वारा मल्हार पाटन स्थित बॉम्बे इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर प्रोप्राईटर विकार रजा से मैंगो फ्लेवर आइस कैंडी, कोकोनट फ्लेवर आइस कैंडी, मावा फ्लेवर आइस कैंडी, रसीली सॉफ्ट ड्रिंक फ्लेवर आइस कैंडी के कुल चार नमूने लिए गए हैं। साथ ही उक्त खाद्य पदार्थों के शेष स्टॉक जो कि 105000 ml है को जप्त किया गया। मौके पर खाद्य पदार्थों में मिलाने के लिए आर्टिफिशियल स्वीटनर पाया गया जो की 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नुकसान दायक है जिसका उल्लेख खाद्य पदार्थों के लेबल पर नहीं किया जाना पाया गया है। इसके अतिरिक्त पागनिस पागा स्थित एस एस ट्रेडर्स से रिफाइंड पाम तेल एवं वनस्पति के कुल 02 नमूने लिए गए हैं। एक अन्य कार्यवाही में मिलावटी घी की सूचना के आधार पर पालदा स्थित श्रीराम मिल्क डेरी एंड फूड्स पर जांच करते हुए खाद्य पदार्थ घी के कुल 6 नमूने लिए गए हैं। लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है जिनकी रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज