Live India24x7

Search
Close this search box.

जिला जेल में 5 बंदियों का  स्वास्थ्य  परीक्षण  नेत्र रोगों से ग्रसित पाए जाने पर  ऑपरेशन करवाया गया

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा     

धार, 14 मार्च 2024/  अधीक्षक जिला जेल श्री आरपी डांगी ने बताया कि मंगलवार को जिला जेल  में परिरूद्ध विचाराधीन 5 बंदियों का  स्वास्थ्य  परीक्षण  नेत्र रोगों से ग्रसित पाए जाने पर  ऑपरेशन करवाया गया। इनमें विजय पिता कुन्दनसिंह, नारायण पिता शेरसिंह, सुभाष पिता साहिबराव, जगन पिता गोविन्द एवं दण्डित बंदी रगन पिता गेंदिया उक्त 5 बंदियों का जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण किए जाने पर बंदियों को मोतियाबिन्द एवं टेरीजियम संबंधी नेत्र रोगों से ग्रसित पाए जाने पर जेल अधीक्षक  श्री डांगी एवं सहायक जेल अधीक्षक श्री कमल पलासिया द्वारा बंदियों की स्वास्थ्य / सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए विशेष रूचि लेकर शासकीय जिला भोज चिकित्सालय धार के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक श्री सौरभ बौरासी एवं उनकी टीम से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त बंदियो का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया गया। संबंधित चिकित्सक एवं चिकित्सीय दल द्वारा बंदियों के ऑपरेशन पश्चात् जेल प्रबंधन को उपचार प्राप्त बंदियों के लिए नेत्र संबंधी आवश्यक सावधानी बरते जाने हेतु विशेष हिदायत दी गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज