Live India24x7

Search
Close this search box.

सीआईसी में इस बार 117200 उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

हाईस्कूल इंटर बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से, सभी तैयारियां पूरी

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा । मूल्यांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । हाई स्कूल की कॉपियों को जांचने के लिए 15 कक्ष निर्धारित किए गए हैं जबकि इंटर की कॉपियों को सिर्फ हाल में मूल्यांकन किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मूल्यांकन का कार्य सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। मूल्यांकन के दौरान 24, 25, 26 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। जिले में चित्रकूट इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, यहां पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा ‌। पहले दिन सर्वप्रथम सभी परीक्षकों की बैठक ली जाएगी और उन्हें किस तरह से काफियों का मूल्यांकन करना है इस बात की विधिवत जानकारी दी जाएगी। इसके बाद डी एच ई सिर्फ नमूने के तौर पर 20-20 कापियों का मूल्यांकन करेंगे और अपने अधीनस्थ परीक्षाओं को दिखाएंगे कि इस तरह से कॉपियां जांचना है। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र का उप नियंत्रक वहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान बनाये गये हैं । मूल्यांकन कार्य के प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं .उन्होंने बताया कि इस बार हाई स्कूल की 67000 और इंटरमीडिएट की 50200 उत्तर पुस्तिकाओं का मिश्रित मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है . इस प्रकार यहां पर 117200 कापियों का मूल्यांकन होगा. इसके लिए बोर्ड से 670 परीक्षक लगाए गए हैं।विषय बार कापियों के मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल में 40 टोली और इंटर में 28 टोलियां बनाई गई हैं ,हर टोली में एक -एक डीएचई होगा जो जांची गई परीक्षाओं द्वारा जांची गई कापियों को अवलोकित करते रहेंगे। उप नियंत्रक ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य निष्पक्ष तरीके से संपादित करना है जिस प्रकार नकल विहीन परीक्षा संपादित कराई गई हैं ठीक उसी प्रकार मूल्यांकन कार्य और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसमें शिक्षकों को पूरी सावधानी के साथ कापियों का मूल्यांकन करना है किसी भी छात्र-छात्रा के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यहां पर बाहरी जनपदों से उत्तर पुस्तिकाएं ट्रैकों में आना शुरू हो गई हैं । इधर कापियों के रखरखाव के लिए हाई स्कूल और इंटर के दो कोठार बनाए गए हैं। कापियों को दीमक से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं के बीच रखा जा रहा है । हाई स्कूल कोठार में शिक्षक राम गोपाल दुबे प्रभारी बनाए गए हैं उनके साथ मनोज पांडेय अनमोल सिंह अजीत सोनकर विनय त्रिपाठी लगाए गए हैं ,इसी प्रकार इंटर में प्रवक्ता रामबचन सिंह प्रभारी बनाए गए हैं उनके सहयोग में गौरीश गर्ग ललक सिंह लगाए गए हैं पत्राचार विभाग का गठन किया गया है जिसमें हाई स्कूल के लिए लाल मानसिंह को प्रभारी बनाया गया है जबकि इंटर में कृषि कुमार शुक्ला प्रभारी बनाए गए उनके सहयोग में सतीश रैकवार डॉक्टर आलोक शुक्ला तीरथ प्रसाद रहेंगे व्यवस्था प्रमुख के रूप में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी फूलचंद चंद्रवंशी डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल भरत सिंह तोमर मूल्यांकन व्यवस्था देखेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज