लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को देखते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट का औचक निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना की व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से की, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की सभी व्यवस्थाओं के लिए एक प्लान बनाकर प्रस्तुत करें, उन्होंने कहा कि उसमें कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर, पेयजल, शौचालय, बैरिकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए एक मैप तैयार करके व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Author: liveindia24x7



