लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण, कराए जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी की उपस्थिति में कोत0 कर्वी, चौकी शिवरामपुर पुलिस एवं सशस्त्र बल के जवानों द्वारा चौकी शिवरामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिहारा,बरगदा पुरवा,नेबुआ पुरवा,मछरिहा,पथरौड़ी,शिवरामपुर कस्बा,लैनाबाबा रोड,स्टेशन रोड एवं रैपुरवा माफी में एरिया डोमिनेशन कर मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया, इस दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया कि निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर मतदान करें।