लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विगत निर्वाचनो में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य विकास आधिकारी अमृत पाल कौर ने शहर के पुरानी बाजार रामलीला मैदान से प्रत्येक घरों के बाहर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाकर तथा शकुंतला देवी, रोहिणी गर्ग, जयदेवी बुजुर्ग मतदाताओं को माला पहना कर मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित करते हुए हरी झंडी दिखाकर किया गया। साथ ही डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने वाली टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो घर घर जाकर लोगों से सम्पर्क करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करेगें तथा प्रत्येक घर के बाहर जागरूकता संबंधी स्टीकर चस्पा करेगें। बताते चलें कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों हेतु 11 टीमें बनाई गई है जिनकी अगुवाई हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गए है जो प्रत्येक दिन एक एक बूथ से सम्बंधित घरों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं से अपील किये कि इस लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के पर्व में आप लोग बढ़-चढ़कर की मतदान करें एवं अपने पड़ोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों को भी बताएं। इस अवसर पर उपजिला अधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, उपजिला अधिकारी आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, स्वीप सुरेश प्रसाद, बूथ लेवल ऑफिसर सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा एनम भी उपस्थित थे।