लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट। विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अप्रैल 2024 के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अंतरविभागीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता मे दिनांक 23.03.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भूपेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का प्रथम चरण जनपद चित्रकूट में दिनांक 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न गतिविधियां जैसे झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव,जनजागरूकता आदि संपादित करेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डॉ० जी०आर० रतमेले ने जानकारी दी कि दस्तक अभियान दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। जिला बलिया अधिकारी लाल साहब सिंह द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान में घर घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य किया जाएगा। बैठक में समस्त संबंधित विभागों के प्रतिनिधि,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह,सहयोगी संस्था यूनिसेफ व डब्लू०एच०ओ० के प्रतिनिधि डॉ दिलीप द्विवेदी व डॉ०श्याम जाटव ,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास,मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह,मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल आदि उपस्थित रहे।

Author: liveindia24x7



