खरगोन से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट
डायमंड वुमन क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूजा अत्रे ने बताया कि आज श्रावण पूर्णिमा के पावन पर्व पर डायमंड क्लब की महिलाओं ने जिला जेल में बंद बंदी महिलाओं के साथ जाकर फाग उत्सव मनाया एवं उनको हार, कंगन साड़ियां उपहार में दी। रिद्धि, सिद्धि मिश्रा ने कृष्ण राधिका के रूप में नृत्य की प्रस्तुति दि ।इस अवसर पर क्लब की संरक्षक एवं डायरेक्टर श्रीमती क्षमा मिश्रा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और त्योहार हमारे जीवन में उत्साह, उमंग एवं खुशी का संचार करते हैं। जाने अनजाने में जिला जेल में बंदी महिलाओं से गलती ,अपराध या गुनाह हुआ हो तो वे उनका प्रायश्चित करें और भविष्य में इन गुनाह, अपराधों से तौबा करें।और अपने जीवन में रंगों के माध्यम से खुशियां लाएं । समय का सदुपयोग करते हुए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का काम सीखे । डॉक्टर कीर्ति जैन ने भी संबोधीत करते हुए कहा कि जो हो चुका है उसे भूल कर आगे बढ़े। ज्योति पवार,प्रमिला जैन, सोनम सोनी ,रजनी पाटिल,सीमा भावसार माधुरी चौबे ,आयुषी चौबे,दुर्गा मंडलोई ने गुलाल लगाकर उन्हें साड़ियां भेंट की।