Live India24x7

श्रीमती सुनीता काग ने दिल्ली में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेटलिफ्टिंग,पॉवरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में ब्रॉन्ज तथा सिल्वर मेडल जीत कर बड़वानी का मान बढ़ाया

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

बड़वानी 26 मार्च 2024/दिल्ली में 18 से 22 मार्च को आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेटलिफ्टिंग,पॉवरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में बड़वानी की एकमात्र महिला ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज तथा पॉवरलिफ्टिंग में सिल्वर पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया। जिले की श्रीमती सुनीता काग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनसरा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। जिले के नागलवाड़ी निवासी सुनीता ने इसका श्रेय फिटवेल हेल्थ क्लब जीम के संचालक व कोच मनीष गुप्ता को दिया है। वही जीम के कोच ने जानकारी देते हुए बताया की सुनीता ने इस प्रतियोगिता के लिए खूब मेहनत की थी जिसके चलते ब्रॉन्ज व सिल्वर पदक पर जीत कर परचम लहराया है। सुनीता काग की इस उपलब्धि पर सभी जीम के सदस्यों, तथा स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज