संवादाता अनमोल राठौर नर्मदापुरम
नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सीताराम कलचुरी महिला मंडल द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम मे महिलाओ द्वारा संकल्प लिया गया की आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों हेतु अपने घरों की छत पर सकोड़े रख पानी एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी साथ हि होली के अवसर पर जमकर रंग गुलाल खेला जायेगा। जिसमे सिर्फ हर्बल और गैर रासायनिक रंगो का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम मे पूजा ने कृष्णजी एवं रीना ने राधा रानी का पात्र अदा किया। वाही सामाजिक मातृ शक्तिया सखिया बनी। कार्यक्रम मे अनुजा, अनुराधा मालवीय, वंदना राय, आरती चौकसे, रीना चौकसे, पूजा मालवीय एवं रूपा चौकसे एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।