खरगोन से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट
बडवाह – भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश राहुल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील चौहान एवं रविन्द्र खाण्डेकर की अनुशंशा पर मौसम वर्मा को भीम आर्मी खरगोन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया! मौसम वर्मा ने बताया की वह पिछले चार वर्षों से संगठन के साथ जुड़कर कार्य करते आए है! उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जिले की जिम्मेदारी दी गई है! गाँव – गाँव जाकर युवाओं को जोड़ना एवं संगठन की नविन कार्यकारिणी बनाकर विस्तार करेंगे! संभाग अध्यक्ष गोकुल प्रसाद हरियाले, अजय पगारे, ओमप्रकाश सारदे, मुकेश,अखिल भारतीय
बलाई महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पंवार एवं लवकेश खाण्डेकर आदि ने बधाईयां प्रेषित की है!