Live India24x7

Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश पर्यटन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

संवादाता, अनमोल राठौर

रंग पंचमी के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लिया शतप्रतिशत मतदान कराने का संकल्प

नर्मदापुरम मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के पचमढ़ी स्थित होटल हाइलैंड पाठक मौसम में सदैव अपने यहां आने वाले अतिथियों हेतु नए-नए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिससे पचमढ़ी आने वाले अतिथि सुखद अनुभव की अनुभूति कर सके ताकि अतिथि अपने साथ यादगार लम्हे ले जा सके। इसी श्रृंखला में आज होटल हाइलैंड द्वारा अपने आप पधारे अतिथियों हेतु रंग पंचमी पर संगीत का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल गायक आए। जिन्होंने अपनी संगीत में मनमोहक प्रस्तुति से सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। संगीत में संध्या का समय अतिथियों ने भरपूर आनंद उठाया एवं मनमोहन संगीत में नृत्य भी किया। अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संगीत संध्या का आयोजन अद्भुत रहा इससे हमारी फैमिली ट्रिप बेहद आनंदमयी रही, हम वापस बहुत सुंदर यादें ज्यादा लेकर जा रहे हैं और निश्चित है दोबारा पुनः पचमढ़ी आएंगे। अतिथियो द्वारा जिला पुरातत्त्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर इकाई प्रबंधक अनिल राय एवं उनकी टीम को आयोजन हेतु धन्यबाद देते हुए बताया गया कि होटल हाइलैंड का पूरा स्टाफ बहुत ही सकारात्मक रूप से अतिथियों की सेवा करता है एवं यहां आकर हमें किसी चीज की कमी महसूस नहीं हुई। उक्त आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन पचमढ़ी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए यू खान के मार्गदर्शन में होटल हाइलैंड में किया गया। श्री खान ने बताया कि मध्य प्रदेश पाटन अपनी विभिन्न निकायों में सदैव इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है, ताकि पचमढ़ी आने वाले अतिथियों को सुखद अनुभव कराया जा सके, जिससे निश्चित ही पचमढ़ी में आने वाले अतिथियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। व मध्य प्रदेश पर्यटन इस प्रकार के आयोजन निरंतर जारी रखेगा। उक्त आयोजन में पर्यटन निगम की अन्य इकाइयों के प्रबंधक श्री एच एस दंडोतिया, नितिन कटारे एवं आशीष गुप्ता एवं होटल हाईलैंड परिवार ने सहयोग प्रदान कर सफल बनाया। इकाई प्रबंधक श्री राय द्वारा खेती प्रबंधक व साथी प्रबंधको को आयोजन सफल बनाने में मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज