लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : मानिकपुर थाना क्षेत्र के शिव नरेश पुत्र राम प्रसाद द्वारा दिनांक 29 मार्च 2024 को मानिकपुर थाने में तहरीर दी गई कि उसकी गाय को रूरल निवासी असलम आदि द्वारा काटकर मार दिया गया है इस सूचना पर थाना मानिकपुर मुकदमा अपराध संख्या 55/2024 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर तत्काल अभियुक्त की
सुरागकसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की शाम लगभग 5:45 पर असलम पुत्र मुस्ताक निवासी कस्बा रूरल थाना मानिकपुर, मोहम्मद हनीफ उर्फ राजू खान पुत्र हबीब खान निवासी शिवनगर थाना मानिकपुर, सादिक खान पुत्र स्वर्गीय कल निवासी बरुआ स्योंदा थाना नरैनी जनपद बांदा हाल पता कस्बा रूरल थाना मानिकपुर ,मकबूल पुत्र सगीर अहमद निवासी परई उग्रसेनपुर थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी तथा सुलेमान पुत्र अली हसन निवासी सिंहपुर थाना बिसंडा जनपद बांदा को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे काटी गई गाय के अवशेष तथा दो तमंचा 315 बोर 4 जिंदा कारतूस 315 बोर 4 लोहे चापड़ दो चाकू एक लकड़ी का बोटा बरामद किया है जिनको मुकदमा अपराध संख्या
55 /2024 धारा 4/5/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर पांचों अभियुक्तों जेल भेजा गया है