लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी के नेतृत्त में थाना क्षेत्र के कस्बा सरधुवा,ग्राम अरक्षा बरेठी,औदहा.अर्की,अतरौली,अमवां,बक्टा,हस्ता,देवारी,सुरवल,खोपा,भदेदू,बिहरवां नैनी में थाना सरधुवा पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। इस दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर मतदान करें।