लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट कटनी से
कटनी पौनिया प्रतिष्ठित पाठक परिवार से ओमकार पाठक जी के यहां पांच दिवसीय शंकर पूजन एवं महामृत्युंजय का जाप सतना गोरसरी से आए पंडित प्रभाकर शास्त्री एवं पंडित संदीप शास्त्री द्वारा शंकर जी की मिट्टी की मूर्ति बनाकर 5 दिनों तक विधिवत पूजन अर्चन कर महामृत्युंजय का जाप किया गया जो लगातार पांच दिनों तक चलते हुए हवन भंडारा के साथ आज समापन हुआ जिसमें यजमान ओमकार पाठक पत्नीकौशल्या बाई पाठक पुत्री सुमन तिवारी द्वारा रोजाना भोलेनाथ की मूर्ति का पूजन कर शाम को मूर्ति नदी में विसर्जन करते हुए भगवान से सभी को सुखी और संपन्न रखने की कामना के साथ पूजन हवन भंडारा किया गयाक की रिपोर्ट कटनी से