लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत अपराध एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य के मार्गदर्शन में उ0नि0 रामाधार सिंह तथा उनकी टीम ताश के पत्तों पर हाज-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त 1. सुंदरलाल केसरवानी पुत्र सत्यनारायण 2. मो0 इकबाल पुत्र याकूब 3. इशरार पुत्र रउफ खान 4. राजू द्विवेदी पुत्र बेनी प्रसाद द्विवेदी निवासीगण कस्बा व थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफलड़ 11300/- रुपये, 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 1630/- रुपये बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरगढ़ में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।