Live India24x7

मण्डलायुक्त एवं डीआईजी द्वारा मतगणना स्थल एवं स्ट्रॉग रुम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की व्यवस्थाओं को देखते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आयुक्त तथा डीआईजी ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं तथा मतगणना स्थल में पांडाल व्यवस्था शौचालय पांडाल निर्वाचन सामग्री जमा करने की व्यवस्था यातायात का मूवमेंट आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों से लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी से ही मतगणना एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं सभी सुनिश्चित कर ली जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7