लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : क्षेत्र की आंगनबाड़ि केंद्र में पोषण आहार के पैकेट नहीं बांटे गए हैं। इससे कुपोषित बच्चों को योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। प्रार्थिया कुसमा ने उच्च अधिकारीयों को लेटर लिखकर बताया कि इटवा की आंगनबाड़ी केंद्र धौहई पुरवा पर भोजन का वितरण भी नहीं हो रहा है। इससे केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। कुपोषण मिटाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम जतन लेकिन रामनगर क्षेत्र की आंगनबाड़ि केंद्र धौहई पुरवा मजरा इटवा में पोषण आहार के पैकेट नहीं बांटे जा रहे हैं। इससे कुपोषित बच्चों को योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर भोजन का वितरण भी नहीं हो रहा है। इससे केंद्रों की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि कुपोषण मिटाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम उपाय इस इस समय फेल साबित हो रहे हैं। बच्चों को कुपोषण से दूर रखने तथा उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण आहार का वितरण किया आवश्यक है। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को पोषण आहार के पैकेट का भी वितरण नहीं किया जाता है। जिन पैकेटों में पोषक तत्व युक्त खिचड़ी तथा सत्तू होता है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। विभाग द्वारा हर पखवाड़े में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार के पैकेट भिजवाए जाते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर आने वाले प्रत्येक बच्चे को यह पैकेट प्रदान नही करती हैं। बीते कई वर्षो से क्षेत्र के धौहाई पुरवा आंगनबाड़ी केंद्र पर ये पोषण आहार के पैकेट नहीं बांटे जाते हैं। जिसको लेकर शिकवा शिकायत हो रही है। लेकिन सवाल यह है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए अधिकारी कार्यवाही करेगें या फिर अनदेखा कर गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार से दूर रखेंगे।