बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट
-आज 4 अप्रैल मंगलवार को होगा बैठक का आयोजन
बड़वानी। शहर के नवलपुरा हनुमान मंदिर में हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक 4 अप्रैल आज गुरुवार को बैठक होगी। जिसमें मंदिर समिति से जुड़े सदस्य व ग्रामीण एकत्रित होंगे। मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया जायेगा। प्रतिवर्ष इस मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। और हजारों की संख्या में शहरवासी व आसपास के गांवों से भक्तजन प्रसादी ग्रहण करने पहुंचते हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर होने वाले भंडारे की रूपरेखा के लिए मंदिर समिति सदस्योंद्वारा आनंद कारज भवन गुरुद्वारा बड़वानी में बैठक का आयोजन कर विस्तृत चर्चा की जायेगी। हनुमान जन्मोत्सव पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर सभी के सुझाव लिए जायंगे। वहीं दानदाताओं से यथाशक्ति सहयोग की अपील की गई।