संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम में लोकसभा निर्वाचन 2024, विधानसभा क्षेत्र – 137 में आज दिनांक 05-04-2024 को नर्मदा महा विद्यालय में स्वीप अभियान का आयोजन किया गया ! नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के कर्मचारी एवं नर्मदा महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्ग्रत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया गया ! नगरपालिका एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा महिला थाने से सादर बाजार, कोठी बाजार, बंगाली कॉलोनी एवं अन्य मार्गो से रैली निकाली गयी ! मतदाता जागरूकता अभियान ऐसे बूथों पर किया गया, जहाँ पर गतवर्ष लोकसभा निर्वाचन में मतदान वोटिंग प्रतिशत कम था, विशेष कर उन्ही क्षेत्रो को टारगेट कर अभियान चलाया गया ! एवं कॉलेज के छात्र / छात्राओं के माध्यम से स्वीप अभियान के अंतर्ग्रत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता भी की गयी
इस जागरूकता अभियांन में श्रीमती हेमवश्वरी पटले मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री O.N. चौबे प्राचार्य शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, श्री बोहरे जी, श्री वशिष्ट जी, श्री मनोज शुक्ला शिक्षक तथा BLO, श्री यास्मीन खान प्रोफेसर एवं दिव्या मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर, यश दुबे इस कार्यक्रम में उपास्थि रहे !