Live India24x7

Search
Close this search box.

ये निशान नहीं शान है, लोकतंत्र में हमारा योगदान है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के साथ सारिका का दूरदर्शन में संवाद कार्यक्रम श्री अनुपम राजन एवम सारिका का मतदातायों के साथ दूरदर्शन संवाद

संवाददाता अनमोल राठौर नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश में आगामी चार चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की जिज्ञासा एवम प्रश्नों को हल करने डीडी मध्य प्रदेश ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया l इसकी थीम मतदान परिचर्चा थी जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के साथ स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी एवम प्रश्नों के उत्तर दिए l इसमें पचास से अधिक प्रतिनिधि मतदाताओं के रूप में नवमतदाता, युवा, बुज़ुर्ग,महिला, पुरुष, दिव्यांग श्रेणी के दर्शकों को आमंत्रित किया गया था l श्री अनुपम राजन ने स्वीप विजिल एप,सक्षम एप की जानकारी देते हुए बताया कि इनके माध्यम से मतदान संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है l सारिका घारू ने स्वीप गतिविधि के अंतर्गत स्टार गेसिंग, थ्री डी फिल्म ,कार्टून कैरेक्टर ,पपेट शो ,लोक नृत्य आदि नवाचारों के रोचक प्रयोगों को बताया l कार्यक्रम के प्रोग्राम प्रोडयूसर कुलदीप नारायण के निर्दशन में एंकर आकाश सेन थे l कार्यक्रम में सारिका ने संदेश दिया ये निशान नहीं शान है लोकतन्त्र में हमारा योगदान है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज