लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा 16 वर्षों से फरार 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी हिनौता पाण्डेय थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज हाल पता कोहडार घाट थाना मेजा जनपद प्रयागराज को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गयी । दिनाँक 07.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा को मुखबिर की सूचना पर मड़हा तिराहा बहद ग्राम मड़हा से 16 वर्षों से फरार, 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी हिनौता पाण्डेय थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज हाल पता कोहडार घाट थाना मेजा जनपद प्रयागराज गिरफ्तार किया गया, जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अवैध तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 35/24 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

Author: liveindia24x7



