Live India24x7

थाना सरधुवा पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल के साथ थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के ग्राम लमियारी,गडौली मोड़,चिल्लीमल रोड,सुरसेन,बरद्वारा,हरिसनपुर,मिर्जापुर, खरियारीपुरवा, अर्कीतिराहा में थाना सरधुवा पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया। इस दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर मतदान करें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज