Live India24x7

शराब के ठेकाें पर सेल्समैन प्रिंट रेट से अधिक रुपए कर रहे हैं वसूल

शहपुरा नगर में आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है। शराब की दुकानों पर अवैध रूप से शराब बेच कर तय कीमत से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायते तो होती रही लेकिन दिन में भी शराब की तय कीमतों से ज्यादा राशि वसूली जा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शहर कुछ शराब की दुकानों पर स्टिंग किया जिसमें यह हकीकत सामने आई। शराब पर तय कीमत से लगभग 20 से 50 रुपए तक ज्यादा वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं शराब बिक्री के बंद होने के बाद भी कई जगह बिना किसी रोकटोक के शराब बेचे जा रही है। जिससे राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आबकारी विभाग इसको रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज