संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम जिले में निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान में आदर्श आचार संहिता में विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप प्लान के तहत आयोजन किए जा रहे है इसी के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा शहर में संचालित ऑटो के चालको एवं ऑटो यूनियन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की उपस्थिति में अनिवार्यता मतदान करने की शपथ दिलाई गई। निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर, धन, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की अपील की। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में ऑटो चालको एवं आरटीओ कार्यालय के समस्त कार्यरत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा अपने बहुमूल्य वोट की कीमत समझते हुए सही एवं योग्य उम्मीदवार को वोट देने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के पश्चात सभी ऑटो में मतदान हेतु जागरूकता के लिए बने स्टीकर आरटीओ अधिकारी द्वारा लगाए गए। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है की लोकतंत्र के इस पर्व में सभी अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल बिना किसी प्रलोभन के करे तथा मतदान करते समय अपने भविष्य और देश के विकास में योगदान दे सके