Live India24x7

शिवपुरी जिले के पिछोर में कई कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता

 शिशुपाल सिंह बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम महोबा डमरों में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली उन कांग्रेसियों का कहना है कि हम भाजपा पार्टी के लिए नहीं बल्कि हम व्यक्तिगत श्रीमंत महाराज सिंधिया जी से प्रभावित थे उनके कार्य श्रेणी से हम लोग बहुत अच्छे से परिचय हे विकास के क्षेत्र में श्रीमंत महाराज साहब का नाम सबसे आगे रहा है अपने लोकसभा क्षेत्र में हमेशा उन्होंने विकास किए हैं हमेशा जनता के हित में कार्य किए है और करते हैं इसलिए हम लोग श्रीमंत महाराज साहब का साथ देना चाहते हैं और श्रीमंत महाराज साहब के लिए हम काम करेंगे हम ना तो पार्टी के कार्य से खुश है ना हम भाजपा के कार्यकाल से खुश है हम केवल श्रीमद् महाराज साहब के कार्य से खुश है महाराज की वजह से ही हम लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं सिर्फ शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में हम महाराज का काम करेंगे महाराज को ज्यादा से ज्यादा वोटो से विजई करवाएंगे यही हम सब का लक्ष्य मुख्य उद्देश्य है हम व्यक्तिगत महाराज से जुड़ना चाहते हैं ना कि भाजपा से हम सिर्फ महाराज का काम करेंगे महाराज को अच्छे वोटो से विजय श्री हासिल कराएंगे हम मेहनत करेंगे पूरा प्रयास करेंगे समस्त ग्राम वासियों का यही कहना है कि महाराज के लिए काम करेंगे अच्छे वोटो से जिताएंगे महाराज साहब हमारे क्षेत्र से सांसद बनेंगे यही समस्त ग्राम वासियों कहना है और सदस्यता लेते समय ग्रामवासियों में बहुत उत्साह बहुत खुशी थी सदस्यता लेने वालों में श्री इंद्रजीत सिंह चौहान श्री रघुराज सिंह चौहान श्री प्रीतम सिंह चौहान कदम पाल महुआ खेड़ा छोटेलाल पाल कपिल जोशी प्रदीप सिंह चौहान सत्येंद्र सिंह चौहान अनु राजा बुंदेला अवधेश जोशी बृजेश कुमार जाटव होरिल जाटव धनीराम आदिवासी सरपंच महोबा श्री नारायण सिंह चौहान पूर्व सरपंच जंडेल सिंह चौहान लखन सिंह चौहान बबलू चौहान बड़े राजा चौहान जय प्रताप सिंह चौहान आदि

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज