Live India24x7

Search
Close this search box.

आज निकलेगी भव्य श्री साई पालकी यात्रा और देव पंचायत मूर्तियां का होगा नगर भृमण-रास्ते भर लगेंगे इंस्टॉल,जगह जगह होगा स्वागत

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

बड़वानी आज मंगलवार को शहर में साई के जयकारे गूंजेंगे। शहर के भगवान श्री साई बाबा ओर देव पंचायत मूर्तियां की शाही पालकी यात्रा धूमधाम से शाही अंदाज में निकाली जायेगी। इस दौरान दोपहर से देर शाम तक शहर में भजनों की धुन पर युवाजन व साँईभक्त जमकर थिरकेंगे। रास्तेभर पालकी का पुष्पहारों से स्वागत होगा और जगह-जगह स्टॉल लगाकर पेयजल, शरबतसहित पौहे-कचौरी ,आइसक्रीम, कुल्फी आदि प्रसादी वितरत की जायेगी। पालकी यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। झांकियों का काम भी पूर्ण हो चुका है।उल्लेखनीय है कि इस बार 28 वी पालकी यात्रा उत्साह पूर्वक निकाली जायेगी।मंगलवार दोपहर बाद शहर के पाटी नाका मार्ग स्थित गायत्री मंदिर से पालकी यात्रा दोपहर 4 बजे प्रारंभ होगी ।जो सावरिया सेठ मन्दिर रानीपुरा ,फिटवेल टेंट चोरहा, जेन मंदिर,, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, कारंजा नाका, व अंजड़ नाका होते देर शाम अपने मुकाम पर पहुँचेगी। जहां भगवान कि महाआरती कर प्रसादी वितरित की जायेगी।रास्ते भर लगेंगे सेवा स्टॉल पालकी यात्रा के स्वागत के लिए रास्तेभर मंच लगाकर फूल बरसाए जाएंगे। वहीं धार्मिक-सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर स्वाल्पहार वितरित किया जाएगा। इसमें डॉ. पहाड़िया परिवार द्वारा पोहा ओर शीतल जल का वितरण मां गायत्री मंदिर के पास,श्री श्यामजी गुप्ता करूणा किराणा स्टोर्स द्वारा कुल्फी वितरण करूणा किराणा स्टोर्स,श्री जितेन्द्र निकुम मित्र मण्डल द्वारा शीतल पेय वितरण,जितेन्द्र स्टोर्स जैन मंदिर,श्री आर्यन हल्दीवाल परिवार द्वारा आईस्क्रीम/कुल्फी वितरण श्री सांई सुपर बाजार श्री सचिन शर्मा पार्षद एवं पत्रकार द्वारा अल्पाहार वितरण रणजीत चौक बड़वानी,नगर मण्डल भाजपा द्वारा स्वागत रणजीत चौक बड़वानी,श्री तिरूपति मित्र मण्डल द्वारा कचोरी एवं शीतल जल, मधुरम गोल्ड एमजी रोड़ बड़वानी,श्री परमश्री कम्प्यूटर द्वारा शीतल जल एवं पुष्प स्वागत झाड़ु बाजार बिहारी भाई पान दुकान,श्री दिपेश पाण्डेय मित्र मण्डल द्वारा शीतल पेय मोटी माता चौक बड़वानी,मां मोटी माता चौक पर विधायक राजन मंडलोई मित्र मंडल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जावेगा,श्री सांई मंदिर डिपो द्वारा आईस्क्रीम वितरण रोडवेज डिपो,नगर पालिका परिषद द्वारा स्वागत रोडवेज डिपो,श्री मनीषजी मालवीया सरस्वती इलेक्ट्रानिक द्वारा ठंडाई वितरण सरस्वती इलेक्ट्रानिक अंजड़ नाका वितरित किया जायेगा।

 

*तैनात रहेगी पुलिस*

 

पालकी यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पालकी के साथ भी पुलिस शामिल होगी। वहीं पालकी यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को गलियों से सुचारु रखा जायेगा। वही पुलिस टीम नजर रखेगी।

 

*ये कलाकार देंगे प्रस्तुतियां ओर ये रहेंगे आकर्षन का केंद्र*

 

1) *श्री बजरंग बैण्ड* द्वारा प्रस्तुति

2) *चलित बाहुबली हनुमान जी* की प्रस्तुति

3) *श्री नंदेश्वर पर श्री शिव पार्वती माता* एवं नृत्य प्रस्तुति

4) *श्री राहुल निमाड़े* ग्रुप द्वारा *गणगौर नृत्य* प्रस्तुति

5) *श्री राहुल निमाड़े* ग्रुप द्वारा *श्रीराम सजीव झांकी* एवं नृत्य प्रस्तुति

6) *श्रीराम दरबार की लवाजमा झांकी*

7) स्थापित होने वाली *मूर्तियों की शोभायात्रा* प्रस्तुति

8) *चलित भजन संध्या प्रस्तुति*

9) *श्री सांई बाबा डिपो मंदिर की झांकी*

10) *श्री सांई बाबा पदयात्रा सजीव झांकी*

11) *देशी ढोल* प्रस्तुति

12) *श्री सांई पालकी*

13) प्रसादी वितरण

 

*क्या होती है देव पंचायत*

 

देव पंचायत में भगवान शिव का परिवार और राम दरबार हनुमान जी दुर्गा माता की मूर्ति आदि सभी मूर्तियां मिलकर देव पंचायत का रूप लेती है इसे ही देव पंचायत कहा जाता है।इनकी ही स्थापन पशुपतिनाथ शिवलिंग के साथ नवनिर्मित मन्दिर में होगी।

 

 

*प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी होगा*

 

श्री साई शनैश्वर सेवा संस्थान मन्दिर में मूर्तियों का यह जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है।यह आयोजन 17 अप्रेल से प्रारंभ होगा जिसमे 17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा वहीं प्रसादी का वितरण भी होगा इसके बाद 19 अप्रैल से21 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रांत प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।इस महोत्सव में सभी भक्त मंदिर आए और भगवान के इस महोत्सव का आनंद लेवे। श्री साई शनेश्वर मंदिर संस्था के जितने भी सदस्य है।ओर सभी समिति सदस्य जरूर पधारे क्योंकि यह भगवान की महा प्रकट उत्सव है ।यहां पर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होना है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज