Live India24x7

युवक को घर आने से किया मना आशिक़ी में चूर युवक ने लाठी डंडों से पीट कर की हत्या

पत्नी के साथ अवैध संबंधों का था शक

 

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात सटटी थाना क्षेत्र के कथरी गांव के एक अधेड़ अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था तभी पत्नी के आशिक ने लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी

सटटी थाना क्षेत्र के कथरी गांव निवासी आजाद सिंह पुत्र स्वर्गीय नाहर सिंह ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देती हुई बताया कि सोमवार की रात करीब 8:00 बजे मृतक नाहर सिंह 50 वर्ष शौच क्रिया करने के लिए घर के बाहर बनी लैट्रिन में गए थे तभी वापस आने पर गांव का अश्ववनी कुमार घात लगाए बैठा था जैसे ही नाहर सिंह लैट्रिन से निकले वैसे ही अश्ववनी लाठी डंडा मार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया वही पिता के शोर सराबा सुनकर दौड़कर जब तक पास में पहुंचे गांव का अशवनी डंडे से बुरी तरीके से पिटाई कर रहा था मौके पर पहुंचे मृतक का बेटा आजाद पत्नी शांती देवी को देखकर भागने लगा मृतक के बेटे ने काफी दूर तक पीछा किया अंधेरा होने के कारण हत्यारा भाग निकला मृतक के पुत्र ने बताया कि घायल पिता को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में पिता ने दम तोड़ दिया गांव में अश्ववनी और मृतक की पत्नी शांति देवी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था वहीं पति के मना करने पर घर में पति पत्नी के बीच काफी झगड़ा होता था मृतक नाहर सिंह ने गांव के लोगों से करीब 20 दिन पहले चर्चा की थी कि अशवनी जान से मारने की धमकी दे रहा है जबकि पूरे गांव में अश्ववनी और शांति देवी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि घटना रात 8:00 बजे की है लेकिन थाना पुलिस को 11:00 बजे रात में अवगत कराया जा रहा है जिससे अधेड़ की हत्या में उलझाव आ रहा है रात करीब 11:00 बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हत्यारा अश्ववनी मृतक नाहर सिंह के बीच कई महीने से लड़ाई झगड़ा चल रहा था सटटी थाना पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा आरोपी मौके से फरार हो गया है जबकि मकान में ताला लगा है इस संबंध में सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला हत्यारोपी की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द आरोपी को पड़कर जेल भेजा जाएगा वही मृतक के पुत्र आजाद की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस ने कई जगह दविश देकर आरोपी की तलाश कराई जा रही है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7