अमर ज्योति
766 वाँ नेत्रदान16/4/24
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी पंडित धर्मेश चतुर्वेदी जी का आकस्मिक स्वर्गवास।
सादर श्रद्धॉंजलि
शोकाकुल श्रीमती पूजा चतुर्वेदी (धर्मपत्नी) अर्णव (पुत्र) एवं समस्त चतुर्वेदी परिवार
निवास जीवन ज्योति कॉलोनी,सतना।
अंतिम यात्रा कल बुधवार 17 अप्रेल 2024 को प्रातः 9 बजे निज निवास से श्री नारायण मुक्तिधाम रीवा रोड सतना के लिए रवाना होगी।
नेत्रदान श्री संजय शाह,श्रीमती मंजूषा शाह की प्रेरणा एवं कमल पुरस्वानी जी के सहयोग से अमर ज्योति ने सद्गुरू की तकनीकी टीम द्वारा कराया गया।

Author: liveindia24x7



