धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
कार्यपायन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड धार ने बताया
धार जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पाये जाने वाले खुले बोरवेल (खुले बोरवेल से आशय ऐसे सूखे/असफल नलकूप जिनमें केसिंग पाईप न डाला गया हो / निकाल लिया गया हो या नलकूप को मिट्टी भरकर बंद न किया गया हों) की सूचना देने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से 2 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। खुले बोरवेल की सूचना के साथ खुले बोरवेल का अद्यतन फोटोग्राफ्स (स्थान, दिनांक, अक्षांश-देशांश सहित) Note cam या GPS Map Camera ऐप्स के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते है। उपरोक्तानुसार सूचना मय फोटोग्राफ्स के लिये दूरभाष क्रमांक 07292359735, 07552840616, 07292222342 पर दी जा सकती है। खुले बोरवेल की सूचना प्राप्ति के उपरांत प्राप्त सूचना का सत्यापन प्रशासन द्वारा गठित दल के द्वारा किया जाकर विभागीय नियम एवं शर्तों के उपरांत शिकायतकर्ता को पुरस्कार प्रदान करने की कार्यवाही की जावेगी। उक्त योजना 30 जून तक लागू रहेगी।