संवाददाता सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़
यह पर भारत में बेहद पूजनीय त्यौहार है भारत के विभिन्न हिस्सों में तिथि के अनुसार अलग-अलग मनाया जाता है सनातन धर्म में हनुमान का गुरु सूर्य को माना गया हैयह पर्व आज चौकी प्रभारी अमरपुर जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती की जन्म उत्सव की शुभ अवसर पर चौकी प्रभारी अतुल हरदा के द्वारा चौकी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ की गई तथा भंडारे का वितरण किया गयासभी ग्रामीण वासी यहां उपस्थित थे