Live India24x7

सीएनपीएस नागोद के 12वी के छात्र अतुल छतुर्वेदी ने किया सतना का नाम रोशन

ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी /लाइव इंडिया

सतना:गढ़ी सुरदहा द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं (गणित, जीवविज्ञान एवं कॉमर्स संकाय) तक संचालित सीएमपीएस हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र अतुल चतुर्वेदी पिता श्री जयनारायण चतुर्वेदी ग्राम खमहरिया खुर्द ने सफलता का परचम लहरा दिया है। अतुल ने कक्षा 12वीं में 500 में से 471 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान एवं नगर नागोद में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं माता पिता गुरुजनों का नाम रोशन किया है।

विद्यालय परिवार संचालक श्री मनीष प्रताप सिंह राव साहब, प्राचार्या श्रीमती नंदिता सिंह, उपप्राचार्य श्री केपी त्रिपाठी, कक्षाध्यापक श्री हेमंत भक्तानी जी एवं अन्य सभी अध्यापकों ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7